सारंगढ़ बिलाईगढ़// समाज कल्याण विभाग की ओर से 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह के आयोजन किया जा रहा है। इस साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत जनपद पंचायत सारंगढ़ परिसर से किया गया। नशामुक्त वातावरण निर्माण हेतु नशा मुक्ति रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। सारंगढ़ में नशा मुक्ति रैली निकाल कर नशा मुक्त भारत निर्माण हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उपस्थित सभी नागरिकों को परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान द्वारा शपथ संकल्प दिलाया गया। इस आयोजन में जनपद पंचायत सारंगढ़, राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाई, समाज सेवी, पत्रकार गण के साथ साथ बड़ी संख्या में बिहान समूह की महिला सदस्य शामिल हुईं। इस कार्यक्रम का आयोजन उप संचालक विनय तिवारी के नेतृत्व में किया गया।