
सारंगढ //उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण मंत्री अरूण साव ने पवनी भटगांव सरसींवा सारंगढ में अटल परिसर का लोकार्पण किया इस दौरान उन्होंने सारंगढ के मेला प्रागंण में आयोजित सभा में कहा कि छत्तीसगढ़वासियों को समझने वाले पहले नेता अटल बिहारी बाजपेयी थे वे ऐसे राजनेता थे जिन्होंने देश विदेश में भारतवर्ष का नाम रोशन किया इसी कारण इस वर्ष को जन्मशती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है कांग्रेस कार्यकाल में कांग्रेस के नेताओं ने गरीब जनता व महिलाओं की ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया पर विष्णु देव साय के नेतृत्व में जब से भाजपा की सरकार आई तो गरीब जनता व महिलाओं की ओर ध्यान देकर मातृत्व वंदन व प्रधानमंत्री आवास सभी पात्र नागरिकों को दिया जा रहा तथा भाजपा की इस विकास रथ में सहभागी बनने के लिए और सारंगढ के विकास के लिए भाजपा का विधायक बनाईए परंतु इसका तात्पर्य यह नहीं है कि भाजपा विकास कार्य में कोई भेदभाव करती है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि विगत डेढ वर्ष के कार्यकाल में आठ करोड़ से उपर के विकास कार्य के लिए राशि दी जा चूकी है तथा उन्होंने स्वीकृत नालंदा लाईब्रेरी का उदाहरण भी दिया तथा कहा कि यहां जो कुछ चल रहा है वह अच्छा नहीं है तथा आप लोगों को पान पानी पालगी की नगरी सुंदर नगर की मर्यादा व गरिमा को बनाए रखना है उन्होंने नगर के विकास के लिए आज दो करोड़ के कार्य की स्वीकृति दी तथा इस दौरान सांसद राधेश्याम राठिया जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष जालान पूर्व विधायक केराबाई मनहर जुगलकिशोर केशरवानी जगन्नाथ केशरवानी भुवन मिश्रा अजय गोपाल अरूण यादव अजेश अग्रवाल अरविंद हरिप्रिया मनोज जायसवाल जीवन रात हरिनाथ खुंटे प्रकाश अग्रवाल राजा गुप्ता जय बानी निखिल बानी दीपक तिवारी राजू निषाद सोनू छाबड़ा पवन देवागंन सहित सैकड़ों भाजपाइयों की उपस्थिति रही।

