दहेज की लालच में नवविवाहिता पर अत्याचार – पति और सास ने मिलकर की मारपीट, जान से मारने की धमकी
मामला पहुंचा सिटी कोतवाली सारंगढ़, 5 लाख रुपये की लगातार हो रही थी मांग

सारंगढ़ बिलाईगढ़// मामला सारंगढ़ सिटी कोतवाली का है जहां हैरान करने वाला मामला निकल कर सामने आया है जहां नई नवेली दुल्हन की पति ने अपनी पत्नी की बेहद पिटाई कर दिया और कारण निकला दहेज का इसी साल के अप्रैल महीने में ग्राम कर्राढोडी निवासी भारत सिदार की शादी मधुरिमा गौड़ से हुई थी जो शादी सामाजिक और रीति रिवाज के साथ हुआ था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति अपने पत्नी के साथ मारपीट गाली गलौज करने लगा कई बार तक पीड़िता के परिवार वाले ने अपने बेटी दामाद को समझते रहे लेकिन कोई असर नहीं हुआ एक दिन पति ने अपने मां के साथ मिलकर अपनी पत्नी मधुरिमा की बेहद पिटाई कर दी पिटाई करने की वजह दहेज में मोटरसाइकिल , ₹ 500000.नहीं लाई हो बोलकर मारपीट शुरू कर दिया जिससे कई गंभीर चोट पीड़िता को आया, । नवविवाहिता ने अपने पति और सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उस पर 5 लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बनाया जा रहा था।

जब उसने इसका विरोध किया, तो पति और सास ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के अनुसार, यह प्रताड़ना शादी के के कुछ दिन बाद शुरू हों गया था
