
सारंगढ // सारंगढ़ आज रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति का निर्वाचन कलेक्टर संजय कन्नौजे आईएएस प्रखर चंद्राकर निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू सीईओ जिला पंचायत बर्मन सीएमएचओ डा निराला की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें कुल छह लोगों ने सभापति पद के लिए नामांकन दाखिल किया था जिसमें डा शुक्ला नंद किशोर केजरीवाल महेंद्र केजरीवाल रतन शर्मा अमित अग्रवाल जिसमें से सर्वसम्मति से संजय पाण्डेय को शेष दावेदारों के नामांकन वापस लेने के बाद सभापति निर्वाचित घोषित किया गया इस दौरान अरूण गुड्डू यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल प्राचार्य डा लोकेश पटेल पूर्व डीईओ एल पी पटेल डा वर्षा बंसल नंद किशोर गोयल अब्बास अली सैफी डीपीएम नंदलाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
