सारंगढ़ बिलाईगढ़//कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में जिले में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का टोरेंट प्रोजेक्ट के सहयोग से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के दो दिवसीय प्रशिक्षण सारंगढ़ के एक निजी होटल में आयोजित की गई। 14 घंटे के दो दिवसीय प्रशिक्षण में एन आई एम एच ए डब्ल्यू एस बेंगलुरू से आए मास्टर ट्रेनर रिया कुमारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत प्रोजेक्ट की प्रस्तुतिकरण के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोरोग, मानसिक तनाव व चिंता, मनोरोगियों की देखभाल, गंभीर मानसिक बीमारी, मानसिक बीमारी से संबंधित आपातकाल पर चर्चा करते हुए इनके लक्षणों की पहचान, मेरिट टूल किट से मरीजों को स्क्रीनिंग करने, मरीजों को परामर्श, उनका फॉलोअप तथ रेफर की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में संधारण की जाने वाली रिकार्ड व रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण पश्चात प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने कहा कि वर्तमान समय में हर छः व्यक्ति में से एक व्यक्ति में किसी न किसी प्रकार के मनोरोग संबंधी लक्षण मिलते है, परंतु हमारे ओपीडी में इनका पंजीयन नहीं होना एवं समय पर इनका स्क्रीनिंग नहीं हो पाना उनके मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर स्थिति में ले जाती है। ओपीडी में आने वाले मरीजों का मानसिक रोग से संबंधित स्क्रीनिंग भी की जावे तथा ऐसे प्रकरण मिलने पर उन्हें एवं उनके परिजनों को उचित सलाह देने, समय-समय पर फॉलोअप करने एवं जरूरत पड़ने पर रेफर करने की सलाह दी। प्रशिक्षण के अंत में समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरण की किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री नंदलाल इजारदार, जिला प्रशिक्षण एवं मानव संसाधन प्रबंधक ममता बंजारे, जिला डाटा मैनेजर भुवन साहू, मुकेश ठाकुर उपस्थित रहें ।