सारंगढ़ बिलाईगढ़//थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व थाना सरिया के स०उ०नि० सावित्री कोर्राम, प्र०आर० सुरेन्द्र सिदार, म०आर० सविता यादव के द्वारा आज दिनांक 02.10.2024 को ग्राम कंचनपुर में चलित थाना आयोजित कर ग्रामीणों को नवीन कानून महिला संबंधी अपराध, लैंगिक अपराध, महिला सुरक्षा सायबर काईम, नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई l साथ ही बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में बताकर उन्हें जागरूक किया गया। चलित थाना में ग्राम कंचनपुर के सभी वर्ग के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे।