हत्या का आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल ।

खबर को शेयर करें

आरोपी,घरेलू विवाद पर अपनी पत्नी की टांगी से मार कर हत्या कर आया था थाना,।


दिनांक 01.10.24 को आरोपी गोपाल प्रसाद निषाद निवासी कोसमकुंडा थाना आकर अपनी पत्नी की टांगी की पासा से मारकर हत्या करना बताने पर एसडीओपी श्री विजय ठाकुर थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे अपनी टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचने पर मृतिका के जीजा अजय निषाद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी साली सरिता निषाद उम्र 25 साल निवासी कोसमकुंडा को दिनांक 01.10.24 के रात्रि लगभग 4.00 बजे घरेलू विवाद पर उसके पति गोपाल निषाद द्वारा टांगी से सिर में कई बार मारकर हत्या कर दिया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर हत्या का अपराध कायम कर फॉरेंसिक टीम की मदद से मृतिका के शव का जांच पचनामा कार्यवाही कर PM कराया गया। घटना में प्रयुक्त खून लगा टांगी को जप्त कर आरोपी गोपाल प्रसाद निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 33 साल निवासी कोसमकुंडा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे ,Asi सरस्वती कौशिक,प्रआर.कन्हैया खुटें, आर. कुंजबिहारी निराला,परवेश खटकर,कमल महिलाने महिला आर0 गायत्री साहू का विशेष योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *