सारंगढ़ बिलाईगढ़ //सारंगढ़ में इन दोनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां शुरुआत भारतीय जनता पार्टी ने की तो वहीं अब कांग्रेस भी भाजपा नेताओं पर कई मामलों में एफआईआर दर्ज करने थाने पहुंच गई है।
वहीं दूसरी ओर आज सारंगढ़ जनपद पंचायत में बरमकेला अंचल की दबंग भाजपा नेत्री हेमकुंवर पटेल ने नारद कुर्रे बाबू के कक्ष में जाकर राशन कार्ड से नाम काटने की बात कही जहां नारद कुर्रे ने कहा कि यह बरमकेला का मामला है। यह सारंगढ़ जनपद पंचायत है मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इतना सुनते ही भाजपा नेत्री गुस्से से आग बबूला हो गई कहने लगी मैं सीएम की पत्नी कौशल्या साय के साथ घूमती हूं भाजपा की नेत्रि हूं और बरमकेला जनपद पंचायत से मुझे यहां भेजा गया है बाबू ने फिर से मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है कहां और आप जिला पंचायत जाओ जानकारी दी। जिस पर भाजपा नेत्री और भड़क गई अश्लील गलियों की बौछार के साथ जातिगत गाली गलौज करने लग गई आसपास के अधिकारी कर्मचारी बाबू और वहां उपस्थित जन उन्हें बहुत समझाया लेकिन शासन सत्ता और राजनीति की गर्मी में भाजपा नेत्री ने एक ना सुनी और जातिगत गलियों की बौछार कर दी और कहने लगी कि तुम्हारे सारंगढ़ में तुम्हारे जाति का चलता होगा हमारे ऊपर नहीं चलेगा। उक्त बातों का सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसके बाद घबराए कर्मचारियों ने जनपद कार्यालय के समक्ष सारंगढ़ थाने पहुंचकर आपबीती बताते हुए एफआईआर दर्ज की।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार उक्त मामले में भाजपा नेत्री हेम कुर नायक के ऊपर धारा 294 और 3 (1) (द) (ध) के तहत अपराध पंजीबद कर लिया गया है। अब देखना यह है कि जाति गत गाली गलौच करने वाली भाजपा नेत्री को पुलिस कब तक हिरासत में लेती है।
सारंगढ़ में विगत दिनों से 18 दिसंबर के पावन पर्व के बीच सतनामी नेताओं पर धड़ाधड़ एफआईआर दर्ज होना और उसके बाद उनके साथ अभद्र व्यवहार का सिलसिला निरंतर जारी है। जहां कांग्रेस भाजपा नेताओं को दलित विरोधी बताकर उन पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही है। शिकवा शिकायतों की परिपाटी में जहां एक जिले की शांति व्यवस्था आमजन के बीच भय पैदा करने वाली है और लोग डरे हुए हैं। किसी भी शिकायत पर दबाव के तत्काल एफआईआर दर्ज होना प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा करता है ?