सारंगढ़ // मानिकपूरी पनिका समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक 18/12/2024 केशरवानी भवन सारंगढ़ में आयोजित किया गया । जिसमें सारंगढ़ ब्लॉक के कार्यवाहक पदाधिकारी श्री दिलीप महंत को अध्यक्ष एवं श्री अगर दास दीवान को सचिव का प्रभार दिया गया।एवं पूर्व में जो पदाधिकारी है वह यथावश रहेगा।जब तक नवीन चुनाव नहीं होता।कार्यवाहक के रूप में सामाजिक के सभी कार्य करने का अधिकार दिया। उपस्थित समाज के वरिष्ठ गणों ने यह निर्णय लिया। सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ।
सैकड़ों के संख्या में उपस्थित समाज के वरिष्ठ जवाहर दास, सनातन महंत,हीरी दास,मिलन,अनिल,दुर्गा,चंदू,दूधनाथ,जगदीश, आरतीदास,अघोरी दास,नागेश महंत सारंगढ़, बिलाईगढ़ ब्लॉक के अध्यक्ष देव दास, बरमकेला ब्लॉक से पदाधिकारी उपस्थित रहे।