04 आरोपियों के कब्जे से कुल 120 लीटर महुआ शराब जप्त आरोपियों के कब्जे से कुल 120 लीटर महुआ शराब जप्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़ // श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आँजनेय वार्ष्णेये, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

- अप0क्रं0 227/2025 धारा- 34(2)59(क)आबकारी एक्ट में दिनांक- 20.05.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि कमलानगर सारंगढ़ में एक व्यक्ति अपने घर के परछी में अवैध शराब बिक्री हेतु छिपा कर रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल कमलानगर सारंगढ़ जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, एक व्यक्ति घर में उपस्थित मिला जिसमे शिव सिदार पिता मनबोध सिदार उम्र 50 वर्ष सा0 कमलानगर के पास से कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 6000 रू0 को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया
- अप0क्रं0 228/2025 धारा- 34(2)59(क)आबकारी एक्ट में दिनांक-20.05.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम कोतरी में घर आंगन में अवैध शराब बना कर बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल कोतरी जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां (1) शिव शंकर जांगड़े पिता गनपत जांगड़े उम्र 48 वर्ष (2) गौरी शंकर जांगड़े पिता गनपत जांगड़े उम्र 50 वर्ष (3) रम्भा देवी जांगड़े पति शिवशंकर जांगड़े उम्र 45 वर्ष साकिनान कोतरी के कब्जे से कुल 90 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 08 नग सिल्वर गंज एवं प्लास्टिक का हत्थावाला 40 लीटर क्षमता वाली खाली बाल्टी 35 नग जुमला कीमती- 18,000 रू0 को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
