अवैध गांजा तस्करी में सलिहा पुलिस की बड़ीकार्यवाही

खबर को शेयर करें

अवैध रूप से 19किग्रा गांजा का डिजायर कार से परिवहन करते दो व्यक्तियों को थाना सलिहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर भेजा जेल ।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ //पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय के नेतृत्व में उड़ीसा से बसना होते हुए बिलाईगढ़ तरफ से मुंगेली की ओर की ओर जा रहे एक डिजायर कार क्रमांक CG 10 BF 0857 से अवैध मादक पदार्थ की परिवहन की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही दौरान आरोपीगण 01 पुरुषोत्तम साहू पिता नेतराम साहू उम्र 24 साल 02 सुरेंद्र लहरे पिता उबारन लहरे उम्र 27 साल सकिनान कुधूरूताल थाना लालपुर जिला मुंगेली छ0ग0 से 19 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 190000 रुपया तीन मोबाइल सिम लगा हुआ कीमती 21000 रुपया एवं एक डिजायर कर पुरानी इस्तेमाल कीमती 600000 एवं नगद 3000 रुपया कुल जुमला 814000 को बरामद किया गया जिसे विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया l

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेंद्र नारायण साय सउनि देवनारायण साहू
प्रधान आरक्षक 109 नरेंद्र साव आरक्षक 274 राहुल खुटे 148 सुरेश कुमार बर्मन 271 बलराम लहरे 134 पुरुषोत्तम राठौर एवं समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *