सारंगढ़ बिलाईगढ़ //कांग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 24 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन विधिवत सूचना दे अनुमति प्राप्त कर किया गया है। उक्त धरना प्रदर्शन 17 सूत्रीय मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय छग राज्य के नाम पर स्थानीय सक्षम अधिकारी को दिया जाना था। ज्ञापन देने के पूर्व एक नुक्कड़ सभा कां.कार्यकर्ता जनप्रतिनिधीयों के मध्य विचारों के अदान-प्रदान हेतु रखा गया था, चूंकि उपरोक्त नुक्कड़ सभा रानीलक्ष्मी बाई कॉम्प्लेक्स में था इस कारण शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे है । नुक्कड़ सभा के दौरान न तो स्थानीय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा उद्बोधन दौरान न कलेक्ट्रेट के अंदर में तोड़-फोड़ करने की बात कही और ना ही किसी को उकसाया और न ही विधायक प्रतिनिधि नपा अध्यक्ष के पति द्वारा अपने भाषण में अपशब्दो का प्रयोग करते हुए प्रदेश में सरकार बदलेगी कांग्रेस की सरकार आयेगी तो भाजपाई के गले में कुत्ते का पट्टा बांधेगें ऐसा कोई शब्द नहीं बोला गया है, चूंकि वर्तमान सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े महिला अजा वर्ग की विधायक है तथा नपा अध्यक्ष भी अनु. जाति के महिला वर्ग की है ।इस कारण दोनो अजा के महिला को अपमानित करने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से दी गई है।भाषण के मूल स्वरूप को योजना बद्ध तरिके से षड्यंत्र पुर्वक Edit परिर्वतन कर Pan Drive पेन ड्राईव का निर्माण किया गया है।
विदित हो कि – (Edit) कर पेन ड्राईव के निर्माणकर्ता जिनका उद्देश्य अजावर्ग की महिला एवं जनप्रतिधियों को अपमानित करना है। मिथ्या साक्ष्य गठित कर सत्ता का दुरूपयोग करते हुए सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि -झूठी रिपोर्ट भाजपा. राजनैतिक पार्टी के अजय गोपाल के द्वारा मौके पर उपस्थित नहीं थे फिर भी भाजपा सदस्यों का झूठा गवाह बनाकर प्रकरण दर्ज कराया गया है । उक्त सूचना पुर्णतः निराधार व कुटरचित Pan Drive षड्यंत्र पुर्वक बनाने वाले अजय गोपाल निवासी सारंगढ़ एवं सहयोगी बतौर गवाह बने व कुटरचित Pan Drive में संधारित असत्य समाचार, विडियों को भाजपा के नेता अजय गोपाल एवं वैजंती लहरे, देवेन्द्र रात्रे, देवकुमारी लहरे, अरविंद खटकर, हरिनाथ खुटे भूषणलाल चंद्रा, रामेश्वरी पुरी, चिंताराम साहू, आकाश भारद्वाज, कुलकित चंद्रा के द्वारा सोशल मिडिया में वायरल करने पर जनायक हुआ है । जिसे कांग्रेस के सदस्यगण एवं पदाधिकारी गण कई बार देखे एवं सुने है जिसे देखकर सुनकर अपने स्थानीय लोकप्रिय विधायक एवं नपा अध्यक्ष के पति विधायक प्रतिनिधि के विरूद्ध इस तरह झूठी व असत्य सूचना देने विडियोंकथित वायरल , सोशल मिडिया के सार्वजनिक मंच के माध्यम से अपमानित करने के षड्यंत्र से भारी झूब्ध है तथा मन में पीड़ा के साथ आक्रोश है। इस मिथ्या साक्ष्यों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करें ।