सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले के सारंगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुमरडीह में संत शिरोमणी परम पुज्य बाबा गुरु घासीदास जी का त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें सतनाम से जुड़े ध्वजारोपण, चौका आरती, सतनाम भजन आदि कार्यक्रम पंथी संतो द्वारा किया जावेगा। रात्रि में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा जिसमें पंथी नृत्य, सतनाम से जुड़े गायन-वादन आदि कार्यक्रम होंगे उक्त रात्रिकालिन कार्यक्रम में क्रमशः पुरस्कार प्रदान किया जावेगा जिसका शुभारंभ दिनांक 25.11.2024, सोमवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं समापन पुरस्कार एवं प्रसाद वितरण दिनांक 27.11.2024 को रात्रि में होगा। आयोजन में पंथी नृत्य में पुरुस्कार रखा गया है जिसमें प्रथम विजेता को 5100₹ रुपये, द्वितीय 3100 ₹ रुपये तृतीय 1600₹ रुपये पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा एवं गायन वादन मंडली को प्रथम पुरुस्कार 3500₹ रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 2500 ₹ रुपये व तृतीय पुरुस्कार 1500₹ रुपये प्रदान किया जायेगा।
नोट:इस आयोजन में गायन मण्डलियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था रहेगी