सारंगढ़ बिलाईगढ़ //– पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ बिलाईगढ पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले में अवैध नशे के कारोबार को अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। जिस पर आज 22.12.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिशा पाण्डेय एवं एसडीओपी सारंगढ श्रीमती स्नेहिल साहु के निर्देश पर चौकी प्रभारी कनकबीरा उप० निरी० अमृत भार्गव के हमराह में प्रआर. 74 आर. 244,159,223 के ग्राम छिचपानी जंगल में जाकर रेड कार्यवाही किया और आरोपी विनोद कुमार सिदार पिता सालिकराम सिदार उम्र 27 साल साकिन छिचपानी चौकी कनकबीरा जिला सारंगढ बिलाईगढ छ०ग० के कब्जे से मौके पर 150 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 30000 रूपये का एवं शराब बनाने का उपकरण को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) 59 (क) आब०एक्ट का पाये जानें से आरोपी को दिनांक 22.12.2024 के 12.50 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सारंगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट मिलनें पर उप जेल सारंगढ़ में आरोपी को दाखिल किया गया।