
सारंगढ़ बिलाईगढ़, //जनजातीय गौरव वर्ष अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य गांवों में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जिले के ग्राम जामपाली, झीकीपाली और खम्हारडीह में लाभ संतृप्तिकरण शिविर का आयोजन
किया गया। धरती आबा शिविर, सरकारी सुविधा से वंचित नागरिकों के लाभ के लिए सुनहरा अवसर है। कार्यक्रम की शुरुआत क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुंडा जी की तस्वीर में माल्यार्पण के साथ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण शामिल हुए और विभिन्न प्रकार के योजनाओं के कार्ड और आवेदन जमा किए। शिविर में पात्र परिवारों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से त्वरित रूप से लाभान्वित किया गया। शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे। शिविर में चयनित ग्रामों के जनजातीय परिवारों को आधार – राशन – आयुष्मान – किसान क्रेडिट – श्रम – ईश्रम, मनरेगा जॉब आदि कार्ड, जाति-निवास प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन बैंक खाता, पीएम फसल, अटल और जीवन ज्योति बीमा, वृद्धा- विधवा-दिव्यांग पेंशन, योजनाओं में मत्स्य पालन, सुकन्या समृद्धि, हर घर बिजली, नल जल, उज्ज्वला तथा सिकलसेल सहित स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, टीकाकरण, जनजातीय परिवार के घरों में नल और विद्युत कनेक्शन, कौशल प्रशिक्षण संबंधी सेवाएं विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई।

खम्हारडीह के शिविर में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कहा कि सभी विभाग अपने विभागीय योजनाओं से वंचित ग्रामीणों को ढूंढकर योजनाओं का लाभ दें। जिला प्रशासन की ओर से यह कोशिश है कि केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ हम सभी पात्र हितग्राही को दिलाएं। शिविर में कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने बच्चों को अन्न प्रासन्न, गर्भवती महिलाओं को उपहार और स्कूली बच्चों को किताब ड्रेस का वितरण किए। इसके साथ ही सेल्फी जोन में सामूहिक सेल्फी भी लिए। इस अवसर पर जनजातीय समाज के सदस्य तेजराम सिदार, जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज, सरपंच, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।

