खबर प्रकाशन के बावजूद भी नहीं ली गई थी कोई भी सुध

सारंगढ़ बिलाईगढ़ //जिले के मिरौनी डेम में लागातार लोगो की भीड़ बढ़ती जा रही थीं लोगों के लिए जिले का सबसे बड़ा मनोरंजन का केन्द्र बना हुआ था जहां आज एक बड़ी अप्रिय घटना घट गई है जहां बताया जा रहा है कि एक युवक की जान चली गई है मिलीं जानकारी अनुसार युवक सारंगढ़ काम करने के लिए बताया जा रहा आखिर घटना कैसे घटी ये अभी कुछ कहा नहीं जा सकता फिलहाल नजदीक थाना की टीम पहुंच गई है मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक बिहार का बताया जा रहा है जो कि सारंगढ़ में काम करता था। आखिर खबर प्रकाशन के बाद भी नहीं ली गई थी कोई भी सुध जिसका खामयाजा एक बिहारी युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।
