15 से 30 जून तक 17 गांवों में लगेंगे धरती आबा शिविर

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़,//14 जून 2025/धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 जून से 30 जून के मध्य जिले के 17 गांवों में बुनियादी सुविधा जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पट्टा, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, मनरेगा, पेंशन, पीएम विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना, टीकाकरण आदि नागरिकों को शिविर में उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि धरती आबा योजना आदिवासी समुदायों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का एक महत्वपूर्ण पहल है और इसके सफल संचालन के लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय आवश्यक है। धरती आबा अभियान का मुख्य उद्देश्य सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका जनजातीय क्षेत्रों एवं समुदायों का समग्र विकास करना है। अभियान के तहत जनजातीय बाहुल्य गांव में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार पहुंचाया जाएगा। इसी के तहत शिविर लगेगा।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में धरती आबा के लिए चयनित 17 गांव

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लॉक के 4 गांव तिलाईदरहा, खर्री छोटे, खम्हारडीह, अमलीडीपा, बरमकेला ब्लाक के 3 गांव घोघरा, झींकीपाली, करपी शामिल है। इसी प्रकार बिलाईगढ़ ब्लॉक के 10 ग्राम सलिहा, सुरगुली, परसापाली, गारडीह , पिरदा, खुरदरहा, बघमल्ला, बोडाडीह, चारपाली और तेंदूदरहा शामिल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *