शिक्षक डिलेश्वर महंत ने बेटे के जन्मदिवस पर स्कूल में कराया न्यौता

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़, //प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में समाज के योगदान के लिए निर्मित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना देने के साथ भोजन में उनकी रुचि बढ़ाने के लिए न्योता भोजन शुरू किया गया है। इस तारतम्य में जिले के बरमकेला ब्लाक के सिंगारपुर गाँव के निवासी डिलेश्वर महंत प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कारी जिला बलौदाबाजार में पदस्थ है। उन्होंने अपने छोटे पुत्र अनंत महंत के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे अपने विद्यालय मे न्यौता भोज का आयोजन किया।

न्यौता भोजन में विद्यालय में उपस्थित 87 सभी छात्र-छात्राओं को खीर, पुड़ी, आचार- पापड, चावल, दाल सब्जी, परोसा गया। इस दौरान सभी बच्चों के चेहरे में खुशी देखने को मिली।

आभार प्रकट करते हुए प्रभारी प्रधान पाठक डिलेश्वर महंत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से अपने जन्मदिन, सालगिरह, गृहप्रवेश या किसी भी अन्य कार्यक्रम में स्कूलों में न्योता भोज दे सकता है। इस अवसर पर विनोद कुमार साहु,संतोषी धुव्र हेडमास्टर प्राथमिक शाला, द्वारिका प्रसाद, गजेंद्र, श्रीमती मंजूलता निराला, श्रीमती राजेश्वरी वर्मा आदि उपस्थित थे।

डिलेश्वर महंत का शिक्षकीय और सामाजिक कार्य

डिलेश्वर महंत, पूर्व में वे सरस्वती शिशु मंदिर चन्द्रपुर में आचार्य के रूप में अपनी सेवायें दी हैं। उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र डिप्टी कलेक्टर से इंजिनियर, डाक्टर शिक्षक, सब इंस्पैक्टर व अन्य विभागों में सेवायें दे रहे हैं। एक कुशल शिक्षक उनका अनुशासन और आदर्श शिक्षण विधि की आज भी बरमकेला व चन्द्रपुर अंचल के उनके द्वारा पढाये गये छात्र- छात्राएं याद करते हैं। डिलेश्वर महंत शिक्षक के साथ-साथ समाज सेवा में भी बहुत एक्टिव रहते हैं। आज भी बहुत से पालक अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य को लेकर उनसे सलाह लेते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *