आरसेटी रायगढ़ में निशुल्क इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण ले रहीं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की लखपति दीदियां

खबर को शेयर करें

सफलता की ओर अग्रसर लखपति दीदियां

सारंगढ़ बिलाईगढ़,// 18 जून 2025/भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी रायगढ़ में 28 मई से 30 दिवसीय बिजली मिस्त्री का प्रशिक्षण चल रहा हैं, जिसमें भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के स्वसहायता समूह के लखपति दीदियों को आरसेटी रायगढ़ द्वारा इलेक्ट्रीशियन कार्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले के स्वसहायता समूह के 21 लखपति दीदियों द्वारा बिजली मिस्त्री बनने का प्रशिक्षण लिया जा रहा है, ताकि भविष्य में बिजली मिस्त्री का कार्य करके अपना आजीविका बढ़ा सके। इस प्रशिक्षण के दौरान दीदियों द्वारा हाउस वायरिंग, मोटर रिवाईडिंग एवं घरेलू बिजली सामान का रिपेयरिंग करने की कला सीखा रहें हैं।

आरसेटी रायगढ़ के सीनियर समन्वयक श्रवण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में देखा जा रहा है कि सभी महिलाओं द्वारा बहुत ध्यान और लगन के साथ प्रशिक्षण ग्रहण किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद लखपति दीदीयों द्वारा सीखी गई हाउस वायरिंग की कला, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये कारगर सिद्ध होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक देवानंद तिवारी द्वारा इलेक्ट्रीशियन के बारीकी को सीखया जा रहा हैं,ताकि हमारे लखपति दीदियों द्वारा सीख कर बेहतर कार्य कर स्वरोजगार की ओर अपनी पहचान बनाकर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *