● आरोपी से 01 नग एंड्राइड मोबाइल एवं नगदी रकम 1000 ₹ जप्त
सारंगढ़ बिलाईगढ़// पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा जुआ, सट्टा, शराब और अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने सभी थाना / चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।इसी कड़ी में आजअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद चंदेल अनु.अधि. पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में दिनांक 24-09-24 को दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबिर सूचना मिला की ग्राम भंडोरा जैतखाम चौक के पास समीर खुंटे नामक व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है की सुचना पर हमराह स्टॉफ मुखबिर के बताये जगह ग्राम भंडोरा मे जैतखाम चौक के पास पहुँच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर एक व्यक्ति मिला जो लोगों से पैसा लेकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा पट्टी अंक अपने व्हाट्सअप पर लेकर सट्टा खेलाते मिला, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम समीर कुमार खूंटे पिता स्वर्गीय गुलशन खूंटे उम्र 25 वर्ष साकिन देवरबोड़ बताया तथा अंको वाली सट्टा नंबर सोशल मिडिया व्हाट्सअप एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से आन लाइन सट्टा खेलाना स्वीकार किया। मौके पर आरोपी के कब्जे से एक नग पुराना इस्तेमाली मोबाइल कीमती 6000रु एवं नगदी रकम 1000₹ मिला जुमला किमती 7000₹ को मुताबिक जप्ति पत्रक के समक्ष गवाह जप्त करआरोपी के विरुद्ध धारा 6,7 छ0 ग0 जुआ प्रतिषेध अधि0 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव,Asi प्रकाश रजक HC निशांत दुबे आर0 राजेंद्र दीक्षित, प्रत्येन बर्मन, अनिल कपूर, अमृत खुंटे एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा l