सारंगढ़ बिलाईगढ़, /बरमकेला विकासखंड के ग्राम तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें। कृषि, उद्यान, खाद्य, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेड़ा), जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, श्रम, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, आयुष (स्वास्थ्य), पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पशुपालन, वन, मत्स्य पालन, महिला बाल विकास विभाग और पंजीयन काउंटर का स्टॉल लगाया गया था।
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने शिविर में कहा कि सभी विभाग के अधिकारी प्राप्त आवेदन की जानकारी एक सप्ताह के भीतर आवेदक को उपलब्ध कराएंगे। स्कूली बच्चों ने शिविर में सुंदर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। शिविर में 160 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में अतिथियों के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में नन्हे बच्चों को अन्नप्राशन, कृषि विभाग से प्रदत्त उतेरा फसल के लिए किसानों को निशुल्क सरसों का बीज, व्हीलचेयर, ट्राई सायकल, श्रम कार्ड और आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। सभी विभाग के अधिकारियों ने शिविर में अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी और प्राप्त आवेदन के निराकरण के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि विलास सारथी, अजय नायक, बाबूलाल पटेल, रहसो प्रधान, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान सहित जिले के प्रभारी अधिकारी और बड़ी संख्या में बरमकेला क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।