सारंगढ़ में अब प्रत्येक बुधवार को होगा जिला मेडिकल बोर्ड का आयोजन

खबर को शेयर करें

दिव्यांग भी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए करा सकते हैं चेकअप

नियुक्ति होने पर सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार जायसवाल ने लिया कार्यभार

सारंगढ़ बिलाईगढ़,// 11 मई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा राज्य में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला तथा सिविल सर्जन सह- मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में जिला मेडिकल बोर्ड दिव्यांग मेडिकल बोर्ड हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों का गठन किया गया है, जिसमें मेडिसीन विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ तथा महिला चिकित्सा अधिकारी शामिल है। जिसका संचालन प्रत्येक बुधवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। जिला में लगातार मेडिकल बोर्ड के मांग की दृष्टि से इस सुविधा का शुभारंभ किया जा रहा है। पूर्व में केवल शनिवार को दिव्यांग मेडिकल बोर्ड का आयोजन होता था तथा जनरल फिटनेस हेतु रायगढ़ जिला चिकित्सालय में आमजन को जाना पड़ता था जिससे उसको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस सुविधा का प्रारंभ होने से आमजनों को राहत मिलेगा।

सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया है कि नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नौकरी में ज्वाइनिंग, सिकलसेल मरीजों, अस्थिरोग, मानसिक विकार संबंधी बहुदिव्यांगता आदि के लिए, सभी वर्ग के लोग मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होकर अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार जायसवाल की नियुक्ति हुई है, जिन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है। अब जिले में स्वास्थ्य सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही सरकारी कर्मचारियों और अन्य पेंशनधारियों के मेडिकल क्षतिपूर्ति बिल का निराकरण सिविल सर्जन कार्यालय में संचालित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *