नाम पता आरोपीगण –
- आयुष दुबे उर्फ बबला पिता मनोज कुमार दुबे निवासी सारंगढ़
- कुणाल मनहर पिता राजकुमार मनहर
- रवि यादव पिता आत्माराम यादव
- रोहन कुर्रे पिता कार्तिक राम कुर्रे
- भीष्म मैत्री उर्फ गली पिता रामायण
चारों निवासी ग्राम चंदाई, थाना सारंगढ़ - रोशन कुमार उर्फ मोनू तिवारी पिता नरेंद्र तिवारी
- हेमंत यादव पिता भारत यादव
दोनों निवासी गोडीहारी, थाना सारंगढ़
एवं एक विधि से संघर्षरत किशोर
➡️मामले में 06 अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी जारी
➡️ मामूली मारपीट विवाद पर सबक सिखाने के आशय से पीड़ित पर किया गया था हमला
मामले का विवरण इस प्रकार है कि,

कल दिनांक 10.05.25 को यशवंत रत्नाकर उम्र 29 साल निवासी ग्राम कोदवा दोपहर करीब 1:30 बजे शराब पीने के लिए सरसीवा शराब भट्टी गया था, शराब पीकर वापस आने के दौरान 5-6 मोटरसाइकिल में सवार करीब 10 – 12 लोगों के द्वारा उसे कौन से गांव में रहते हो पूछते हुए उसके ऊपर हाथ, मुक्का, बेल्ट एवं धारदार हथियार से पीठ पर और सिर पर वार किए थे, आहत वहां से गुजरने वाले ग्रामीण से लिफ्ट लेकर थाना सरसीवा पहुंचा, जहां पुलिस द्वारा उसे तुरंत सीएचसी सरसीवा ले जाया गया जहां आहत को प्राथमिक उपचार पश्चात सीएससी बिलाईगढ़ रिफर किया गया, आहत खतरे से बाहर है । पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तत्काल आरोपियों के पतासाजी हेतु अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों के पतासाजी प्रारंभ कर दी गई थी, आहत के भाई खगेश्वर रत्नाकर के द्वारा रिपोर्ट पर सरसीवा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 145/ 2025 धारा 191 (2),191(3), 118 BNS के अंतर्गत दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर उपरोक्त आरोपी गण को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आपसी रंजिश के चलते अन्य 6 साथियों के साथ मिलकर आहत को लात घुसा, बेल्ट और चाकू से पीठ पर हमला करना बताए ।
उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है फरार अन्य 6 आरोपियों की पता साजी की जा रही है ।
