सारंगढ़ //नगर के तहसील कार्यालय के सामने जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ मंच छग के प्रान्तीय आह्वान पर 8 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कियें। जिसमें सहायिका, कार्यकर्ताओ को नियमित करो,नियमितिकरण तक जीने लायक वेतन दो, सहायिकाओ को 85% का लाभ दो , सेवा निवृत्ति पर सहायिका कार्यकर्ता को मासिक पेशन और एक मुस्त राशि दो, मानदेय को महंगाई भत्ता से जोड़ो, इसका लाभ दो शासकीय कर्मचारीयो की तरह समूह बीमा योजना लागू करो, सहायिका कार्यकर्ता के आकस्मिक मृत्यु पर परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दो, कार्यकर्ता के रिक्त सभी पद पर सहायिका और सुपर वाईजर के रिक्त सभी पद पर कार्यकर्ता को बिना उम्र बंधन परीक्षा के शत प्रतिशत, पदोन्नति दो, सभी केन्द्र में गैस सिलेण्डर और रिफिलिंग व्यवस्था करो, मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।