सारंगढ़ में द्वितीय शनिवार को हुआ दिव्यांगों के लिए विशेष मेडिकल कैंप
सारंगढ़ बिलाईगढ़,//कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से सक्षम शनिवार अंतर्गत दिव्यांगों के लिए विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन सिविल अस्पताल सारंगढ़ में किया गया। इस कैंप के कुल 121 पंजीयन में 96 दिव्यांग यूडीआईडी के लिए चिन्हित हुए, जिसमें दृष्टि बाधित के 15, अस्थि बाधित के 51, मानसिक मंद बुद्धि के 5, श्रवण बाधित के 15, सिकलसेल के 2 और सेरेब्रल पल्सी के 8 दिव्यांग शामिल है।
इस कैंप में मेडिकल बोर्ड रायगढ़ के डॉक्टरगण, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, सीएमएचओ डॉक्टर एफ आर निराला, डीपीएम एन एल इजारदार का सराहनीय योगदान है। इस कैंप में दिव्यांग जनों का यूडीआईडी हेतु आकलन सह प्रमाणीकरण कार्य किया गया। अब भविष्य में दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त हो पाएगा, जिससे केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को मिल पाएगा।