150 से अधिक बुजुर्गों को बांटे गए कम्बल
महिमा आश्रम में एक पेड़ माँ के नाम किया गया पौधरोपण
सारंगढ बिलाईगढ़, //ओडिशा सीमा पर जिले के दूरस्थ ग्राम बिरनीपाली के पास जीरानाला महिमा आश्रम में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लेन्ध्रा द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाया गया है। इस शिविर में शिविरार्थियों के बीच कलेक्टर धर्मेश साहू और परियोजना निदेशक जिला पंचायत हरिशंकर चौहान ने पहुंचकर एनएसएस छात्रों को मोटिवेट किया। पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया और एक पेड़ माँ के नाम कलेक्टर धर्मेश साहू, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान एवं सभी अतिथियों द्वारा लगाया गया। कार्यक्रम में करीब 150 बुजुर्गों को कलेक्टर एवं अतिथियों द्वारा कम्बल वितरण किया गया, जिसमें सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री मिश्रा एवं सहयोगी सरोज साहू द्वारा किया गया।इस तरह से ओडिशा के सीमांचल में आयोजित इस कार्यक्रम जिला प्रशासन के अधिकारियों के मौजूदगी से क्षेत्र के लोगों में उत्साह का संचार हुआ है।
शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर छात्रों में आत्मबल के साथ साथ सेवा भावना और सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है जो जीवन में हमेशा काम आता है।उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वच्छता एवं नशामुक्ति के लिए कार्य करने के साथ साथ लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। यह सराहनीय है।इस तरह से शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने में आप सबकी भागीदारी होनी चाहिए।आप लोगों ने नशा मुक्ति और स्वच्छता का संदेश देकर यहाँ से इस अभियान का शुभारम्भ किया है, जिसे और आगे बढ़ाना है।ताकि इसका असर आसपास के गांवों में दिखने लगेगा।इसमें ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों की भी सहभागिता बढ़ेगी और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से बेहतर काम कर सकेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत के परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी शासकीय योजनाओं और सामाजिक कार्यो के साथ साथ अपने और अपने परिवार आसपास के वातावरण को भी सुन्दर बनाने की दिशा में कार्य करें साथ ही अपने भविष्य निर्माण को लेकर चाहे किसी क्षेत्र में हो सबसे बेहतर और अलग करके अपनी अलग साख एवं पहचान बनाएंगे तो उसमें सफलता अवश्यम्भावी है।हमारे युवा अगर अपनी लक्ष्य पर केंद्रित रहकर मेहनत करेंगे तो युवा आइकॉन कहे जाने श्री ओपी चौधरी जैसा आईएसएस भी बन सकते हैं।लक्ष्य निर्धारित रहे और अडिग होकर कार्य करेंगे तो रास्ते की कोई भी बाधा रोड़ा नहीं बन सकती।उन्होंने गीत के माध्यम से सबको उत्साहित कर दिया। इस मौके पर चेम्बर ऑफ़ कामर्स बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार व रेडक्रास सोसायटी के सदस्य मोहन नायक, शोभादास मानिकपुरी, जनपद सदस्य मोहन पटेल , महिमा आश्रम के अध्यक्ष भागीरथी भोई सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।