आवास मित्र का चयन पारदर्शी की जा रही : परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ /आवास मित्र चयन में अनियमितता” शीर्षक से मीडिया में प्रसारित के संबंध में जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ के परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने कहा है कि आवास मित्र चयन में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं की गई है। विज्ञापन में दिए गए शर्तों के आधार पर संबंधित क्लस्टर के जिस आवेदक का अंक अधिक होगा, उसका ही मेरिट आधार पर चयन होगा। जिले के कुछ पंचायतों में प्राप्त शिकायत में ऐसे गांव की बेटी का नाम है, जिसका अन्यत्र विवाह हुआ है। आवेदक वर्तमान में उस ग्राम पंचायत या क्लस्टर में निवासरत नहीं है, के संबंध में यह बताना चाहूंगा कि संबंधित के दस्तावेज के आधार पर चयन किया गया है, जिसे दावा आपत्ति के समय में शिकायत नहीं की गई है, फिर भी सीईओ जनपद पंचायतों को जांच कर चयन एवं कार्य आदेश जारी करने का निर्देशित किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन के चयन के लिए 9 सितंबर 2024 तक आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया था, जिसका 4 अक्टूबर 2024 तक दावा आपत्ति के लिए 28 सितंबर 2024 को समाचार जारी किया गया था। जिन आवेदक के संबंध में वर्तमान में शिकायत हुई है, उनका दावा आपत्ति के समय शिकायत नहीं किया गया था। बिलाईगढ़ ब्लॉक में भर्ती की गई है, अन्य ब्लॉक में मेरिट सूची के दस्तावेज सत्यापन के बाद आवास स्वीकृत के आधार पर क्रमशः आवास मित्र का चयन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि किसी भी हितग्राही से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति या किश्त की राशि प्रदान करने में किसी भी प्रकार की रिश्वत मांग करने वालों के खिलाफ जिले के पंचायत कार्यालय की ओर से टोल फ्री नंबर, या जिला या जनपद पंचायत के कार्यालय में शिकायत के लिए कई बार समाचार प्रसारित किया गया है ताकि योजना के क्रियान्वयन में हितग्राही को पूर्ण लाभ मिले।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *