सारंगढ़ शास कॉलेज में श्रमजीवीं पत्रकार संघ के द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

खबर को शेयर करें

जिला कलेक्टर धर्मेश साहू ने किया पौधारोपण कहा वृक्षारोपण हमारा प्रथम दायित्व

सारंगढ़ बिलाईगढ़ //सारंगढ़ पंडित लोचन प्रसाद पांडे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम जिले के संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू जी के कर कमलो से संपन्न हुआ। उनके साथ पत्रकारों ने जिले के कई विभागीय अधिकारी के हाथों वृक्षारोपण कराया। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू जी ने उत्तर पर वृक्षारोपण को सभी नागरिकों का प्रथम दायित्व बताया और इसे पर्यावरण की सुरक्षा का सबसे बड़ा सहायक तंत्र कहा हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए वृहद वृक्षारोपण नित्यंत आवश्यक है सार्वजनिक स्थलों में इस तरह से अधिकारियों छात्रों मीडिया समाज सेवायों के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूरे समाज को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करता है वृक्षारोपण के साथ-साथ इन नन्हें पौधों की देखरेख और उनकी सुरक्षा भी हमारा दायित्व है महाविद्यालय परिसर विशाल और सुरक्षित नजर आ रहा है। यहां और अधिक वृक्षारोपण भी होने चाहिए आने वाले समय में वृक्षारोपण और स्वच्छता थीम के तहत जिले में वृहद कार्यक्रम होने चाहिए। वृक्षारोपण कार्यालय कार्यक्रम के दरमियान जिला कलेक्टर ने शासकीय महाविद्यालय पुस्तकालय लैब iqac डिजिटल क्लासरूम और बिजनेस डेवलपमेंट स्पेशल क्लासरूम का निरीक्षण किया। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली, जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लहरे और लगभग जिले भर के 52 सदस्य पत्रकार एवं तमाम अधिकारी शामिल रहे।

उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय में जिलाधीश महोदय और जिले के तमाम अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम महाविद्यालय में उपस्थित सैकड़ो छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण का संदेश देने और उन्हें मोटिवेट करने का एक बड़ा मंच हुआ होगा जहां बच्चे छात्र अपने गांव वार्ड मोहल्ले में वृक्षारोपण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे और उसे पर पहल करेंगे इस उद्देश्य से महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया है वृक्षारोपण के साथ-साथ यहां पौधे सुरक्षित रहेंगे और उनकी देखभाल भी हो सकेगी श्रमजीव पत्रकार संघ और पत्रकार साथी समय निकालकर जनहित और समाज सेवा के कार्यों में जूड़कर एक अलग सोच के अनुरूप निरंतर सेवा कार्य में संलग्न है। इसी तर्ज पर दीपावली पर्व के बाद पहुंच जल्द बृहद स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिलेभर में 100 से भी अधिक पत्रकार साथियों और सदस्यों की संख्या वाले श्रमजीवी पत्रकार संघ जनहित और पत्रकार हित में निरंतर गतिशील रहेगा।

इन्होंने किया वृक्षारोपण – माननीय धर्मेश साहू जी जिला कलेक्टर माननीय हरिशंकर चौहान जी जिला नोडल अधिकारी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डी आर लहरे, एलपी पटेल जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ श्रीमती संजू पटेल, राजेश पांडेय सीएमओ नगर पालिका, कौशल ठेठवार खेल व युवा कल्याण जिला प्रभारी, फकीरा यादव सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, डॉक्टर आरबी तिवारी पशु विभाग, जोगेंद्र सिंह ठाकुर रेंजर वन विभाग, महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स और पत्रकार साथियों ने बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया।

उक्त अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ से प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष, भरत अग्रवाल संरक्षक, रामकुमार थूरिया जिला महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष गण गोपेश रंजन द्विवेदी सारंगढ़, धर्मेश साहू भटगांव, राहुल पांडे सरसीवा, अश्वनी साहू बरमकेला, जिला उपाध्यक्ष राजमणि केसरवानी, ओमकार केसरवानी, रामकिशोर दुबे, प्रदीप पटेल संदीप शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कैजार हुसैन, जिला प्रवक्ता मुकेश साहू अधिवक्ता, जिला सचिव गजेंद्र राजपूत, गौतम बंजारे, इंद्रजीत सिंह मेहरा जिला कार्यालय प्रभारी दिलीप टंडन, सोशल मीडिया प्रभारी अरुण निषाद, ब्लॉक पदाधिकारी राजा खान सचिव, धीरज बरेट, शालिक साहू, संतोष जायसवाल, मणि शंकर जायसवाल, सुभाष जायसवाल, हसन अली, सतधनु सारथी, उमाशरण तिवारी, बादल सोनी, किशोर भारद्वाज, कोसीर से रामधन श्रीवास, राजू दास, राजेश बरमकेला से राजू नायक, कबीर दास, शोभा, सरसीवा भटगांव बिलाईगढ़ से प्रकाश दीवान, रमेश मनहर, गोपी अजय, हेमंत पटेल, सोनू साहू, चित्रसेन द्वितलहरे, योगेश केशरवानी, सतीश जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव, प्रो उसतराम पटेल, प्रसन्न शर्मा, बलभद्र देवांगन, नेताम जी, शैलेंद्र प्रधान शिक्षण स्टाफ और छात्रगण पत्रकार साथी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *