युवक पर किया गया जानलेवा हमला,,विक्रेता संघ में भारी आक्रोश।
प्रबंधक के भाई पर चाकू से हमला,, हत्या करने की कोशिश।

सारंगढ़// ग्राम नवरंगपुर में बड़ा मामला आया बीते शाम 7 बजे लगभग युवक लखन बरेठ पान खाने बाजार के पास आया तभी एक गांव के युवक ने पीछे से फिल्मी स्टाइल में चाकू से गला रेत कर जान सहित मारने नियत से हमला कर दिया आस पास बैठे लोगों ने हमलावर युवक जितेंद्र सिदार को पुलिस के हवाले कर दिया अपराध दर्ज हो गया है।
पीड़ित युवक लखन बरेठ को परिजनों ने तत्काल एसआरके हॉस्पिटल लेकर पहुँचे बताया जा रहा है कि गले पर गम्भीर चोटे आयी है अभी इलाज जारी है।
विक्रेता संघ में भारी आक्रोश इस तरह का घटना बर्दास्त से बाहर है हमारे दुकानदार साथी पर चाकू बाजी की घटना निंदनीय है आरोपी को कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये ताकि आने वाले समय मे इस तरह का कृत्य न दोहराया जाए।

