अवैध गांजा परिवहन करने वाले फरार आरोपी को डोंगरीपाली पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

खबर को शेयर करें

आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल से किया जा रहा था 5 किलो गांजा का अवैध परिवहन

सारंगढ़-बिलाईगढ़ //जिला के  पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 12/02/2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि लाल रंग के होण्डा मोटर सायकल क्र0 एम पी 18 एम के 6569 में एक व्यक्ति सोहेला तरफ से गांजा परिवहन करते डोंगरीपाली की ओर आ रहा है जिस पर थाना प्रभारी डोंगरीपाली ए0के0 बेक द्वारा हमराह स्टाफ के साथ बिरनीपाली बेरियर के पास घेराबंदी किया गया था l लाल रंग के होण्डा मोटर सायकल चालक द्वारा वर्दीधारी पुलिस स्टाफ को देखकर तेज गति से भगा गौरडीह जंगल की ओर भागने लगा जिसका पीछा करने पर मोटर सायकल को रास्ते में छोडकर जंगल की आड लेकर भाग गया l मोटरसाइकिल की गवाहो के समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर उसमेँरखे नीले रंग के बैग में रखे मादक पदार्थ 05 पैकेट में कुल 05 किलो गांजा किमती 50000 रू मिला जिसे घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र0 एम पी 18 एम के 6569 के साथ जप्त किया गया तथा फरार आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली में अप0क्र0 09/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया था l
फरार आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था l जप्त् वाहन के मालिक की जानकारी प्राप्त कर उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को ग्राम माटीकछार थाना गौरेला के विषम्भर गोंड के पास बेच देने की जानकारी मिली l विवेचना केअनुक्रम विषम्भर से पूछताछ कर संदेही का मोबाईल नंबर प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर दिनांक 05/03/2025 को थाना प्रभारी डोंगरीपाली उपनिरीक्षक अमृत भार्गव द्वारा टीम के साथ गौरेला पेण्ड्रा जाकर संदेही सुशील गोंड सा0 तेंदूमुडा थाना गौरेला को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा गांजा परिवहन करने का अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करने पश्चात जिला जेल रायगढ में दाखिल किया गया ।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि अमृत भार्गव थाना डोंगरीपाली एवं टीम का विशेष योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *