निरीक्षण के दौरान एनएसएस युवाओं एवं समूह के महिलाओं से चर्चा
सारंगढ़ बिलाईगढ़, // मिशन संचालक कार्यालय रायपुर से जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची स्वच्छ भारत मिशन के राज्य सलाहकार मोनिका सिंह ने सारंगढ़ जिले के वनांचल ग्राम पंचायत कनकबीरा में निर्मित एन एच सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया, वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को ग्रामीणों को जागरूक करने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध प्रमुख टिप्स दिए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित सालिनी महिला स्व सहायता समूह के दीदियों को ओडीएफ प्लस के तहत किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी देते हुए सुखा एवं गीला कचरा को पृथक करने के लिए प्रेरित करते हुए समूह द्वारा किए जा रहे स्वच्छता गतिविधि के संबंध भी जानकारी ली। इस दौरान राज्य सलाहकार मोनिका सिंह ने सरपंच सचिव को ग्राम सभा के समक्ष ओडीएफ प्लस की जानकारी अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ संजू पटेल, एपीओ युवराज पटेल, कनकबीरा क्षेत्र के लोकप्रिय पत्रकार व समाजसेवी रामकुमार थूरिया, निमिष कृष्णा चौहान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।