सारंगढ़ बिलाईगढ़//मितानिन दिवस प्रत्येक वर्ष 23 नवंबर को बहुत ही खुशी के साथ मनाया जाता है
मितानिन की कार्य गांव घर में जाकर स्वास्थ्य सेवा की जानकारी देते है जिससे गांव में काफी सुधार हो रहा है लोगों के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ उठाने पर मितानिनों की कार्य को बहुत ही सराहनीय किया जाता है साथ ही गांव में मितानिनों के सहयोग मिलने से स्वास्थ सेवाएं और बेहतर कार्य कर गांव में अपनी अलग पहचान बना है
आज मितानीनो की वजह से ही छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से और बेहतर बनी हुई है महिलाएं बेझिझक होकर अपनी बात मितानिनों के पास रख पाती हैं मितानिन जच्चा बच्चा दोनों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देती हैं
आज मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत जसरा के आश्रित ग्राम घुता में सरपंच दुर्योधन चौहान के द्वारा मितानिन गुलाबी बाई,मितानिन गंगाबाई, एमटी गीता रात्रे ,मितानिन प्रशिक्षक मिलन यादव,जी सभी को साड़ी,श्रीफल पुष्प तिलक लगाकर सम्मानित किया गया
मितानिन दिवस के इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच श्री दुर्योधन चौहान, मितानिन प्रशिक्षण मिलन यादव, गीता रात्रे , गंगाबाई ,गुलाबी बाई ,अनसूया, सोनम निषाद, पद्मिनी, बसंती साधनी एवं गांव के गढ़ मान्य नागरिक उपस्थित थे
