सारंगढ बिलाईगढ़// जिला कांग्रेस कमेटी ने आज महंगाई के विरोध में भारत माता चौंक में धरना प्रदर्शन किया इस दौरान विधायक उत्तरी जांगडे व जिलाध्यक्ष अरूण मालाकार ने कहा है प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य की भोली-भाली आमजनता को लूट रही है, जो विंगत दिनों सीमेंट के दामों में 50 रू प्रतिबोरी की दर से की गई वृद्धि से स्पष्ट हो गया है। वही दूसरी ओर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में रेत माफिओं का गुण्डाराज चल रहा है, चारो ओर लूट मची हुई है खनिज संसाधनो को खुलेआम लूटा जा रहा है और राज्य सरकार तमाशसबीन बने हुए है।वर्तमान समय में पेट्रोल, डीजल, और खाने-पिने की वस्तुओ के दामों में अत्यधिक वृद्धि हो चुकी है, जिससे आम जनता की आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई के इस बढ़ते स्तर से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की आजीवका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।