सारंगढ़ बिलाईगढ़, आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर धर्मेश साहू एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में बुधवार को आबकारी वृत्त सरसीवा द्वारा सबरिया डेरा, सलौनीकला और सबरिया डेरा छिरचुवा (रायकोना) में कार्यवाही किया गया। सबरिया डेरा और छिरचुवा का दो प्रकरण बनाया गया जिसमें 70 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2350 किलोग्राम लाहन जप्त किया गया है, जिसका कुल बाजार मूल्य एक लाख 24 हजार रुपए है।