सारंगढ बिलाईगढ़// ज़िला अध्यक्ष पद के रूप ज्योति पटेल को नियुक्त किया गया जिससे कार्यकर्ताओ में उत्साह का सचार हुआ!पूर्व में भा जपा के कई पदों पर कार्यकरने के अनुभव तथा ग्रामीण कार्यकर्ताओ से सीधा जुड़ाव होने का लाभ आगामी ग्राम पंचायत त्रि स्तरीय चुनाव में मिलता दिख रहा है श्री पटेल की सटीक रणनीति के कारण मण्डल स्तर में कई बैठक सम्पन्न हो चुके है इन बैठकों में कार्यकर्ताओं ने विस्वास दिलाया है कि आगामी चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशी को विजयी दिलाने का सकल्प भी ले चुके है
ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मेंभाजपा के कमान जब से ज्योति पटेल को दिया गया है तब से वह जिला के अंदर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं उनके अनुभव के कारण सारंगढ़ क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं में एक असीम उत्साह देखने को मिल रहा है आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत की तैयारी श्री ज्योति पटेल के नेतृत्व में पदाधिकारी और मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारी उत्साह के साथ किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि आगामी त्रि स्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर केदार मंडल और कनकबीरा मंडल के द्वारा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आहूत की गई थी जिसमें क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने एक राय होकरमण्डल की सयुक्त बैठक में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी केरूप मेंसंजय भूषण पाण्डेय को बनाये जाने हेतु निर्णय दे दिया है

से पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री संजय भूषण पांडे को जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपना प्रत्याशी घोषित करने का निर्णय लिया है तथा संभाग स्तरीय कमेटी को उससे अवगत करा दिए कि जानकारी मिल रही है तथा पार्टी का रुख सकरात्मक दिख रहा है ज्ञात हो किसी संजय भूषण पांडेय पूर्व में जनपद अध्यक्ष के पदके साथपार्टी कई पदों पर कार्य कर चुके हैंसाथ पार्टी की जिम्मेदारियों को निभा चुके है तथा पार्टी के विस्वास पर खरे उतरे चुके है
संजय भूषण पांडेय पूर्व जनपद अध्यक्ष सारंगढ पर कार्य कर चुके है तथा उनकी कार्रशेली के सभी कार्यकर्ता उनके फेन है ग्रामीण क्षेत्र में पांडेय महराज के नाम से लोक प्रिय है इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगया जा सकता कि ग्रामीण कार्यकर्ता स्व स्फूर्त पांडेय महराज को मिलने आ रहे तथा अपना सामर्थ अनुसार सहयोग करने की विस्वास दिला रहे है ज्ञात हो कि पूरे छतीसगढ़ में किसी भी क्षेत्र में मण्डल व्दारा प्रत्याशी तय नही किया गया हैं केवल केडर व कनकबिरा मण्डल में प्रत्याशी तय कायकर्ताओं ने स्वयं कर दिया है

