सारंगढ़ । एमए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर प्रश्न पत्र तृतीय प्रयोजन मूलक हिन्दी में विश्व विद्यालय के अनुसार दिये गये अंग विभाजन (ईकाई अनुसार).प्रश्न नही दिये गये एवं प्रश्न क्रमांक खण्ड (अ) के एक (Vi), (vii), (ix), (x) प्रश्न क्रमांक 02 (V) तथा खण्ड (ब) के प्रश्न क्रमांक (7), (10) चतुर्थ सेमेस्टर के है जो कि – तृतीय सेमेस्टर के सेलिबस से बाहर हो जाना यूनिवर्सिटी की त्रुटि है । जिसके संदर्भ में छात्र – छात्राओं ने उचित समाधान हेतु कुलपति के नाम डिग्री कालेज सारंगढ़ के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा । जिसमें NSUI के जिला उपाध्यक्ष विकास मालाकार, विधान सभा अध्यक्ष अंकित पटेल एमए के हिंदी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । यह जानकारी जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने दी है ।

