सारंगढ़ बिलाईगढ़// केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी और जनकल्याणकारी योजनों मे से एक योजना है आयुष्मान भारत योजना इस योजना से आज गरीब तबके के लोगो के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं जिसमे मुफ्त इलाज का लाभ उठा रहे सरकार और प्रशासन की मनसा है की इसका लाभ निचले से निचले स्तर तक पहुचे उसके लिए लगातार काम कर रही है

इस योजना से कोई वंचित ना हो उसके लिए भी प्रशासन जिला स्तर से लेकर ब्लाक स्तर तक काम कर रही और योजनों को जनता तक सुचारु रुप से पहुंचाया जा सके उसके लिए भी लगातार विभागीय प्रशिक्षण जारी है उसी कड़ी मे आज 02.01.2025 एस. डी. एम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर(आई. ए. एस) सर के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ. आर. निराला सर के मार्गदर्शन में समस्त शैक्षणिक समन्वयक (शिक्षा विभाग) एवं समस्त सुपरवाइजर महिला बाल विकास सारंगढ़ को आयुष्मान पंजीयन हेतु प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण सारंगढ़ जनपद सभा कछ में दिया गया जिसमें सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का आयुष्मान पंजीयन अभियान चलाने को लेकर बताया गया इस प्रशिक्षण मे आयुष्मान पंजीयन करने की विधि और आने वाली परेशानियों को कैसे दूर किया जाये तमाम मुद्दों को लेकर आयुष्मान जिला सलाहकार रोशन सचदेव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

