सारंगढ़ बिलाईगढ़ //अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में कृषि उपज मंडी समिति सारंगढ़ के मंडी उप निरीक्षक संतराम साहू, धवेंद्र कुमार साहू और अर्जुन सिंह ठाकुर द्वारा बुधवार को निरीक्षण के दौरान ग्राम दानसरा मे पंजीकृत व्यापारी सतीश कुमार अग्रवाल के गर्ग ट्रेडर्स परिसर से अवैध भण्डारित धान मात्रा 113 बोरी (45 क्विंटल) का मंडी अधिनियम के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर जप्ती प्रकरण बनाया गया।