सारंगढ़-बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी स्नेहील साहू के द्वारा अपराधिक प्रवित्ती के व्यक्तियो पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा निम्न कार्यवाही की गई (1) अप0क्रं0- 627/2024 धारा- 25,27 आम्र्स एक्ट 296,351(2) बी.एन.एस.- प्रकरण में प्रार्थीया चमारीन बाई सिदार पति स्व0जुगलाल सिदार उम्र 60 वर्ष निवासी भेड़वन थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया अजीत सारथी नाम का व्यक्ति हाथ में लोहे का घातक हथियार कत्ता लेकर लहराते हुये इसे एवं आने जाने वाले लोगो को भी डरा धमकरा रहा है और इसे अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी अजीत सारथी पिता फुलेश्वर सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी भेड़वन थाना सारंगढ़ को पकड़ कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मौके पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा नही जाता तो अवश्य ही कोई बड़ी दुर्घटना को अंजाम देता।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कामिल हक़, सउनि सुनिता अजगल्ले, प्र0आर0-16 सोनसाय यादव, आरक्षक ओमचंद साहू, भुनेश्वर चंद्र ,सुरेंद्र पटेल, गोपीचंद सिदार की प्रमुख भूमिका रही।