अवैध गांजा तस्करो पर थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ की कार्यवाही

खबर को शेयर करें

2 आरोपियों के क़ब्ज़े से 8 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़।// पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा लगातार मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा पर रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्व एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। (1) अप0क्रं0- 791/2024 धारा- 20बी नारकोटिक एक्ट- प्रकरण में आरोपीगण-(1) सीताराम नायक पिता दशरथ नायक उम्र 53 वर्ष (2) मालती नायक पति सीताराम नायक उम्र 50 वर्ष साकिनान जयपुर थाना भठली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) को एक बैगनी रंग की स्कुटी जुपीटर बिना नंबर में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की मुखबिर सूचना मिला कि बरमकेला तरफ से गांजा लेकर परिवहन करने की सूचना पर पुलिस टीम सारंगढ़ द्वारा घटना स्थल बंजारी मंदिर चौक ग्राम मल्दा-ब मेनरोड के पास स्कुटी जुपीटर को आते देखकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये, आरोपीगण को रोक कर पूछताछ किया गया, जो उनके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भरी करीबन 08 कि0ग्रा0 कीमती-80,000 रू0 एवं एक बैंगनी स्कुटी जुपीटर बिना नंबर कीमती-1,20,000 रू0 एवं एक नग जिओ कंपनी का मोबाईल कीमती-1,500 रू0 जुमला कीमती- 2,01500 रू0 को पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया। तथा आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

    उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि मस्तराम कश्यप, प्रआर-19 धनेश्वर उरांव, आर क्रमांक- योगेश कुर्रे, विकम सिदार, सुरेश आनंद, महिला आरक्षक- शकुंतला जायसवाल एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

    Loading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *