सारंगढ़ बिलाईगढ़ // सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 65 प्राथमिक कृषि साख समितियों के 86 उपार्जन केंद्रों में 26 नवंबर को 1987 किसानों से 517944 मैट्रिक क्विंटल धान खरीदी लक्ष्य के विरुद्ध 8834.52 मैट्रिक क्विंटल सरना किस्म के मोटा धान की खरीदी की गई है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 89548 पंजीकृत किसान हैं, जिसके 1987 धान विक्रय करने वाले किसानों के रकबा 1702.55 हेक्टेयर में उपजे हुए धान का विक्रय मंगलवार को किया है।