उमंग पटेल और घनिष्ठ कुर्रे ने कोलकाता में जिले का लहराया परचम

खबर को शेयर करें

सारंगढ़  बिलाईगढ //एस आई पी ( सिप) एकेडमी इंडिया जो कि अबेकस के युनिक तकनीक और दिमागी व्यायाम माध्यम से 6 साल से 12 साल के बच्चों के गणितीय कौशल ,एकाग्रता, और दिमाग़ की तेजी को बढ़ाता है।
सिप अबेकस के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय प्राडीजी़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारत के साथ ही विश्व के अन्य 11 देशों के 6000 से ज्यादा बच्चों ने अपने गणितीय कौशल दिखाने के लिए भाग लिया।
हमारे सांरगढ में भी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी का सेंटर है। जिसके संचालन का श्रीमती रोशनी निर्मलकर के द्वारा किया जाता है। सिप अबेकस सारंगढ़ के माध्यम से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय प्राडीजी़ प्रतियोगिता में भाग लिया और हमारे जिला का नाम बढ़ाया है। जिसमें उमंग पटेल पिता जयप्रकाश पटेल ने फाऊंडेशन लेवल 4B में द्वितीय स्थान साथ ही घनिष्ठ कुर्रे पिता ओमप्रकाश कुर्रे ने फाऊंडेशन लेवल 2B में तृतीय स्थान प्राप्त किया।


आरना अग्रवाल, रूद्रांश निर्मलकर, वानी अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल, भव्या अग्रवाल और सानवी सिंह चौहान बेंचमार्क ला कर परफॉरमेंस अवार्ड प्राप्त किया है। माही केसरवानी और सानवी अग्रवाल ने मेडल के साथ प्रतियोगिता प्रमाण पत्र किया। इन बच्चों के विभिन्न कौशल को बढ़ाने में एल सी एल श्रीमती रोशनी निर्मलकर और सी आई सुरभि लहरे और वसुंधरा यादव का विशेष योगदान रहा है।
सिप अबेकस सारंगढ़ में मोना माडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल, अशोका पब्लिक स्कूल, सीपीएम नेशनल स्कूल , केपी स्कूल बांधापाली विनायक इंग्लिश एकेडमी स्कूल मंधाईभांटा और अन्य स्कूलों के बच्चे अबेकस सिखने जाते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *