सारंगढ़ बिलाईगढ़,//कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सोमवार को अपरान्ह में ‘‘स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान: स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ विषय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। यह आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अगुवाई में किया गया। कलेक्टर ने सरकारी संस्थाओं, विभागों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों, कालेजों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, नागरिकों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, स्वच्छता दीदियों, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को कहा कि वे स्वच्छता को स्वभाव में शामिल कर उदाहरण प्रस्तुत करें।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना, स्वच्छता को बढ़ावा देने पर जोर और स्वच्छता को एक संस्कार के रूप में अपनाना है। अभियान को सफल बनाने के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता, रैली, सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक आदि माध्यमों से जनजागरूकता किया जाएगा। अपने आसपास को स्वच्छ बनाने में अपने महती योगदान देने की जरूरत है। इस अभियान के अंतर्गत स्कूल, कॉलेजों सहित सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों और सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पहल है, जो एक पखवाड़े तक 17 सितंबर, 2024 से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2024 संचालित होगा। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों, किसानों, महिलाओं और व्यापारियों से अपील किया है कि वे राष्ट्र को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य को पूरा करने में अपने आसपास को स्वच्छ रखकर इस मिशन को सफल बनाने में आपस में सहयोग करें और स्वच्छ भारत के परिकल्पना को साकार करें। इस अवसर पर पंचायत, नगरीय निकाय, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का एक दशक पूरा हो गया है। यह एक पहल है जो वर्ष 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से गांधी जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष मनाई जाती है।