सारंगढ़ बिलाईगढ़//पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के निर्देशन पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चन्देल, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 03.10.2024 से 07.10.2024 तक पंचधारा ओपेरा कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से हर रोज सैकड़ों लोगों आजकल के बढ़ते विभिन्न प्रकार साइबर अपराध/फ्रॉड जैसे – बैंक तथा कार्ड का ब्यौरा मांगकर, ओटीपी मांगकर फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, OLX फ्रॉड, लोन फ्रॉड, फर्जी लॉटरी का झांसा देकर, टावर लगने के नाम से ठगी, कस्टमर केयर/हेल्प लाईन फ्रॉड, नौकरी (जॉब) फ्रॉड, कार्ड स्कीमिंग कार्ड क्लोनिंग, स्क्रीन शेयरिंग एप फ्रॉड, सिम स्वैपिंग सिम क्लोनिंग फ्रॉड, गेमिंग फ्रॉड, मेट्रिमोनियल साइड फ्रॉड, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों द्वारा लोगो को ठगा जाता है। साइबर अपराधियों के ठगी से बचने एवं उनके झांसे में ना आने हेतू उपाय एवं जानकारी दिया गया तथा ठगी होने एवं अन्य साइबर अपराध का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाना संपर्क करने एवं 1930 साइबर ठगी हेल्प लाईन नंबर में शिकायत दर्ज करने की जानकारी दिया गया।