19 हजार 600 किसानों ने 84838 टन धान बिक्री किया

खबर को शेयर करें

समिति का टोकन, संग्रहण और उठाव

सारंगढ़ बिलाईगढ़ //कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर 11 दिसंबर की स्थिति में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 65 प्राथमिक कृषि साख समितियों के 86 उपार्जन केंद्रों में 19600 किसानों से 84838 . 48 मैट्रिक क्विंटल धान खरीदी किया गया। लक्ष्य के विरुद्ध 28743.48 मोटा धान, 6.04 पतला धान, 56088.96 सरना धान मैट्रिक क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह से मिली जानकारी अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 89596 पंजीकृत किसान हैं, जिसमें 19600 किसानों के द्वारा धान विक्रय किया। किसानों के द्वारा रकबा 16349.68 हेक्टेयर में उपजे हुए धान का विक्रय किसानों ने किया है। अभी तक 21.88 प्रतिशत कृषकों ने धान विक्रय किया है। सभी धान उपार्जन केंद्रों के लिए धान खरीदी करने के लिए बारदाना पर्याप्त है। किसी भी किसान को बारदाना या अन्य किसी कार्यों के लिए तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी।

जिले में बफर लिमिट में 55 समितियां है। संग्रहण केंद्र का जारी टीओ 4859 मै. टन रहा, जिसमें 2010 टन धान समिति केंद्र से उठाव किया जा चुका है। 11 दिसंबर की स्थिति में 11923.72 किसानों का टोकन काटा जा चुका है जिसमें 10473.80 किसानों के टोकन से धान का विक्रय किया जा चुका है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *