सारंगढ़ बिलाईगढ़ //जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ राजनीतिक दृष्टि से अब इस ठंड के मौसम में गर्मानें लगी है । सारंगढ़ में कांग्रेसी नेताओं का आज संगम होने जा रहा है ,कांग्रेस ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनाया , हमने बनाया है और हम ही सवारेंगे पैटर्न को लेकर पूर्व मंत्री विधायक उमेश पटेल , विधायक कविता प्राण लहरें , विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े , विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव के साथ ही साथ अन्य विधायकों की उपस्थिति रहेगी । उक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार साथ ही साथ कांग्रेस के सभी प्रदेश स्तरीय ,जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय नेताओं की उपस्थिति रहेगी । भाजपा सरकार के खिलाफ यह जंगी आम सभा शहर के रानी लक्ष्मी बाई परिसर पर मध्यांन 2 बजे आयोजित है । जिसमें सारंगढ़ विधायक ने सभी कांग्रेसियों से अपील किया है कि – उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे सभी के सभी कार्यक्रम स्थल रानी लक्ष्मीबाई कांपलेक्स पर पहुंचे । वही राजकमल अग्रवाल ने कहा कि – कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो चुकी है । विधिवत कार्यक्रम की जानकारी सारंगढ़ के उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है ।
कार्यक्रम के विषय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि – किसानों को धान का मूल्य एक मुश्त 3100 तत्काल भुगतान करने हेतु महिलाओं को घेरलू गैस सिलेंडर 500 में दिया जाए। सारंगढ़ विधायक पति गनपत जांगड़े ऊपर झूठा आरोप लागकर षड्यंत्र पूर्वक एफआईआर दर्ज के विरोध में। जनपद पंचायत सारंगढ़ व बरमकेला रुकी हुई के गौड़ा खनिज राशि तत्काल जारी हेतु । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों हेतु गलत विधि विरुद्ध परीसिमन रोक लगाने बाबत। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में निर्माण के नाम पर रॉयल्टी राशि लागकर विकास कार्यों में अवरूद्ध को हटाते हुए तत्काल लंबित भुगतान करने बाबत। बरमकेला लेन्ध्रा में सरपंच पति के ऊपर प्राण घातक हमला के एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपी के न पकड़े जाने के संबंध में। रोजगार गारंटी भुगतान एव स्वीकृति कार्यों में अवैध उगाही के सबंध में।
विदित हो कि – विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने इन मांगों पर गौर फरमाने की बात कही है कि – नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में डी एम फ़ के तहत सफाई कर्मचारियों के तत्काल नियुक्त बाबत।नपं बरमकेला में हो रहे चरम सीमा के भ्रष्टाचार के संबंध में। सारबिला एकडेमी पुनः आरंभ करने हेतु। सारंगढ़ ग्राम चंदई में भाजपा कार्यालय निर्माण हेतु वर्षों से रह रहे रहवासियों का मकान तोड़े जाने के विरोध में। उद्योगों में स्थानीय लोगो को रोजगार देने के संबंध में। पूरेप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता के ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज के विरोध में। जल आवर्धन योजना के नाम से गांव गांव की सड़को को किया बदहाल । न मिल रहा पानी, न मिल रहा है सड़क। सारंगढ़ आदर्श पेट्रोल से राधाकृष्ण हॉस्पिटल प्रस्तावित गौरव पथ कार्य को पुनः स्वीकृत करते हुए टेंडर लगाये जाने बाबत मांग हेतु यह आमसभा है ।