सारंगढ बिलाईगढ //वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है जो पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अति अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देश तथा
पुलिस उप अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में दिनांक 21. 10.2024 के ग्राम सोनबला, इच्छापुर उड़ीसा कच्ची मार्ग तिराहा पास मुखबिर की सुचना पर एक हरा काला
रंग का HF डीलक्स मोटर साइकल वाहन क्रमांक ओडी 17 यू 3748 में स्वार व्यक्ति को घेराबन्दी कर आरोपी रोहित थापा पिता गोवर्घन थापा उम्र 40 वर्ष सा0 इच्छापुर थाना आमभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा से कुल 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन
2500/-( रू.) का बरामद कर जप्त।
तथा घटना में प्रयुक्त वाहन
एक हरा काला रंग का HF डीलक्स मोटर साइकल वाहन
क्रमांक ओडी 17 यू 3748 कीमती करीबन 40000 /
चालीस हजार रू), एक नग मोबाईल हेडसेट कीमती करीबन 5000 रू. को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही
किया गया।