खोखसीपाली सरपंच ममता सिंह ने समलाई चौक में लगवाया सीसीटीवी कैमरा…

खबर को शेयर करें

सारंगढ़।आज समय की मांग है कि गांव इलेक्ट्रॉनिक दुनिया के संपर्क में हो, जहां इलेक्ट्रॉनिक मशीनें होने वाली घटनाओं को अपनी आंखों में कैद कर लेता है, ऐसे में सीसीटीवी कैमरा श्रीमती ममता राजीव सिंह के द्वारा अपने ग्राम पंचायत खोखसीपाली में लगवाया गया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्रामपंचायत खोखसीपाली के सरपंच श्रीमती ममता राजीव सिंह ने आपराधिक घटनाओं को देखते हुए गांव व ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट लाइट सह सीसीटीवी कैमरा ग्राम के समलाई चौक में लगवाया है। जिससे कि ग्राम में आने जाने वाले केडार मुख्य मार्ग, छिंद मार्ग, सोडरडीह, होलधरपाली व लीमगांव मार्ग के आवागमन में नज़र रखा जा सके।सरपंच के इस जनहित कार्य की सराहना ग्रामवासी एवं पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *