सारंगढ़ बिलाईगढ़ // जिला मुख्यालय बलरामपुर में पुलिस प्रताड़ना से पुलिस अभिरक्षा में हुयी मौत तथा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यावस्था के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशा अनुसार जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । साथ मे स्थानीय मुद्दों पर सारंगढ बिलाईगढ़ जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्षेत्रों में परिसीमन की आड़ में हो रही छेड़छाड़ को देखते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने आरोप लगाया है कि – भाजपा आलाकमान नेताओं के निर्देश पर परिसीमन में हुए छेड़छाड़ अशोभनीय अव्यवहारिक है ऐसी नीति पर जिला प्रशासन कार्य न करें । चुनाव स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है इसके दायित्व को निभाते हुए निष्पक्ष चुनाव का संचालन जिला पंचायत करें । शासन और प्रशासन लोकतंत्र की रक्षा करते हुए संविधान के अनुरूप कार्य करें उक्त धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूरज तिवारी,संजय दुबे,ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल,नगर कार्यकारी अध्यक्ष राधे जायसवाल, अजय बंजारे,जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा,नगर उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार,प्रमोद मिश्रा,राकेश पटेल,अशोक अग्रवाल (लेफ्टी)भूपेंद्र ठाकुर,मोहन पटेल,गोपेश महराज ,राजकमल अग्रवाल,विनोद भारद्वाज,अभिषेक शर्मा,लाल बाहूदार चन्द्रा,सनत चंद्रा,गौरी चन्द्रा,हेमन्त चंद्रा,गज्जू यादव,नागेश महंत,विक्कू मालाकार,हर्ष यादव,योगेश सोनवानी,धीरज बहिदार,चारु शर्मा,धनेश भारद्वाज,गज्जू यादव,रामसिंह ठाकुर,शिव निषाद,नावेद खान,आयुष दुबे,विजय सिदार,राहुल मैत्री,विकास कोसले,साहिल देवांगन,नवीन चौहान,रमाकांत,राजा रावत,अविरल यादव, अर्शीश खान,सुभम यादव,मनीष महाजन,साहिल भारती,राजा गोस्वामी,आदि सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।