थाना सरसीवां पुलिस द्वारा चाकूबाजी कर फरार आरोपी को 36 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल

खबर को शेयर करें


गिरफ्तार आरोपी- 01. सोनू साहू उर्फ बरसो पिता छतराम साहू उम्र 21 वर्ष साकिन सरसीवां जिला सारं0बिला0छ0ग0

घटना का विवरण इस प्रकार है

सारंगढ़ बिलाईगढ //दिनांक 01.11.2024 को शाम करीब 06:00 बजे पेण्ड्रावन चौंक के पास ग्राम सरसीवां निवासी नेतराम कोसरिया उर्फ छोटे कोसरिया के गले में सोनू साहू उर्फ बरसो के द्वारा चाकू से प्राण घातक हमला कर फरार हो गया था। नेतराम कोसरिया को तत्तकाल उनके साथियों के द्वारा पीएचसी सरसीवां में प्राथमिक उपचार के बाद उसका हालत गंभीर होने से बेहतर उपचार हेतु डॉक्टर द्वारा उसको रिफर किया गया था। आहत का ईलाज वर्तमान के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालात स्थिर है और खतरे से बाहर है। नेतराम कोसरिया के साथी के दया निराला के द्वारा घटना के संबंध में दिनांक 01.11.2024 को थाना सरसीवां में रिपोर्ट दर्ज कराया था। थाना सरसीवां में आरोपी सोनू साहू के विरूद्ध हत्या का प्रयास की धारा 109(1) भारतीय न्याय संहिता कायम कर आरोपी की पतासाजी में जुटी थी। क्षेत्र में चाकूबाजी से संबंधित गंभीर मामला होने से जिले के पुलिस कप्तान श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा संज्ञान लेते हुए मामले में आरोपी के गिरफ्तारी हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री विजय ठाकुर के पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सरसीवां निरीक्षण राजेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाया गया था जो टेनिकल तथा अन्य माध्यमों से आरोपी के पतासाजी में जुटे हुए थे। दिनांक 02.11.2024 को पुलिस को सूचना मिला कि आरोपी सोनू साहू को रायपुर ट्रांसपोर्ट नगर बीरगांव के आसपास देखा गया है, आरोपी के गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम रायपुर रवाना किया गया था जो रात्रि में आरोपी सोनू साहू को अभिरक्षा में लेकर थाना सरसीवां लाये।

उल्लेखनीय है कि मामले में दिनांक 01.11.2024 को आहत नेतराम कोसरिया उर्फ छोटे, अपने अन्य दोस्त- नेतराम कोसरिया ऊर्फ छोटे, पिताम्बर बंजारे, जयप्रकाश खुंटे, नेतराज कुर्रे, विकाश कुर्रे, अशोक बंजारे, भूषण भारद्वाज, उत्तम कुर्रे, एवं अन्य 08-10 साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मिरौनी डेम गये थे । आरोपी सोनू साहू भी अपने एक साथी योगेश साहू निवासी सरसीवां के साथ पिकनिक मनाने गया था इस दौरान आरोपी सोनू साहू तथा आहत नेतराम कोसरिया के साथी लोग एक साथ वहां बैठकर शराब पिये थे सोनू साहू एवं योगेश के द्वारा शराब पीने के लिए चखना हेतु बकरे की सब्जी मांगे तो दयाराम निराला एवं अन्य लोग के साथ में वाद विवाद, हाथा पाई हो गया था। वहां से सोनू साहू, योगेश साहू का मोटर सायकल लेकर निकल गया था। नेतराम कोसरिया अपने अन्य साथियो के साथ पार्टी समाप्त कर दो कार में वापस सरसीवां आ रहे थे इसी दौरान सोनू साहू पेण्ड्रावन बाजार चौक के पास मोटर सायकल पर बैठा हुआ था। नेतराम कोसरिया अपने साथियों के साथ वहां रूके वहॉ फिर से उनका सोनू साहू के साथ वाद विवाद हुआ इसी बीच सोनू साहू अपने पास रखे सब्जी बनाने के चाकू से नेतराम कोसरिया के गले पर जान लेवा हमला कर फरार हो गया था। आरोपी सोनू साहू को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.11.2024 को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।
आरोपी सोनू साहू को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी, प्र0आर0 जयराम साहू, बिरेन्द्र चंद्रा, रतनलाल स्वाई, ओमप्रकाश साहू, आरक्षक प्रकाश भारद्वाज, मुनी अनंत, मुकेश साहू, कामता कर्ष का विशेष योगदान रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *